नई दिल्ली: आमतौर पर बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार (यदि कोई हो) को खुले रहते हैं. जबकि आरबीआई के आदेश के अनुसार, महीने के सभी दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं.
कल इस महीने का तीसरा शनिवार है. इस अनुसार देश भर में सभी बैंक खुले रहने चाहिए थे. लेकिन ऐसा नहीं है. देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में बैंक बंद रहेंगे. कल मणिपुर में नागा समुदाय का त्योहार लोई-नगाई-नी मनाया जाएगा. जिसके चलते राज्य में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया गया है. इसके कारण बैंक, सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.
ऐसे में अगर इंफाल या इसके सटे किसी शहरों में रहते हैं तो बैंक का काम आज ही निपटा लें. हालांकि, देश के अन्य भागों में कल बैंक का काम सुचारु रूप से जारी रहेगा. इसके अलावा बैंकों की छुट्टियों को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो अपनी नजदीकी ब्रांच में पता कर लें.
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI ने लगाया बैन
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगाया है. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगाए जाने के बाद से ग्राहक धन निकासी या लेन देन नहीं कर पाएंगे. बैंक पर यह बैन बीते गुरुवार से अगले 6 महीनों के लिए लागू हो चुका है. बैंक में भारी अनियमितताओं के चलते ये प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की लाइन लगी है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के एक ग्राहक अजय मोरे ने कहा, “मैं पिछले 22 सालों से इस बैंक का ग्राहक हूं. मेरा और मेरी पत्नी का अकाउंट यहीं है. अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हमारे सारे पैसे बैंक में जमा हैं, अब खर्चे के लिए कुछ भी नहीं है. हमें बताया गया कि 90 दिन तक इंतजार करना होगा, लेकिन इतने दिनों तक हम क्या करेंगे?”