मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : योग नगरी रेलवे स्टेशन दो टूटी चोर पकड़े गए हैं रेलवे पुलिस फ़ोर्स यानी आरपीएफ द्वारा. योग नगरी रेलवे स्टेशन के अंदर से AC रेल गाड़ियों से महँगी टूटी और पुश कॉक चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ऋषिकेश के जाटव बस्ती के रहने वाले हैं.
अंकित और दुर्गेश हैं. दोनों आरोपी नशे के आदि है. योग नगर रेलवे स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जानकारी दी ये दोनों रेलवे स्टेशन से AC गाड़ियां यहाँ पर जो खड़ी होती हैं उनके अंदर एमरजेंसी गेट से घुश कर फिर अंदर से दूसरे दरवाजे खोल कर घुसते थे और फिर वहां पर महँगी टूटियां लगी होती थी उनको खोल लेते थे और पुश कॉक बटन भी साथ में चोरी कर लेते थे. आरपीएफ टीम पिछले 20 -25 दिन से लगातार चोरी की शिकायतें आने के बाद सतर्क थी. ऐसे में इन दोनों चोरों का पकड़े जाना आपीएफ के लिए बड़ी सफलता है और भी कई केसों का खुलाशा होने की संभावना है. वहीँ जिसको माल बेचा गया था फैजान नाम का कबाड़ी वह भी हिरासत में है. उसकी दुकान परशुराम चौक के पास है. फैजान को अंकित और दुर्गेश ने रेलवे स्टेशन से चोरी किया हुआ माल बेचा था. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया इनके पास से 10 टूटी और 5 पुश कॉक बरामद की गयी हैं. जिनकी कीमत हजारों में है. क्योँकि एक टूटी की कीमत काफी महँगी है जो ऐसी रेल गाड़ियों में लगती हैं. ऐसे में नशा का खर्चा निकलने के लिए ये आने पौने दाम पर कबाड़ी को बेच देते थे ये माल चोरी किया हुआ.
योग नगरी रेलवे स्टेशन से रेलों का परिचालन हो रहा है ऐसे में वहां पर जो रेल गाड़ियां खड़ी होती हैं ये उनको टारगेट करते थे. आरपीएफ पिछले कई दिनों से सतर्कता से वहां पर गश्त कर रही थी.जब इनको पकड़ा गया इन्होने आरपीएफ कर्मियों के साथ झड़प भी हुई. दोनों के साथ आरपीएफ स्टाफ की गुथम गुथा भी हुई. मुश्किल से ये दोनों हाथ आये. दुर्गेश नाम का आरोपी की आठ साल की बेटी भी है और 10वीं तक पढ़ा हुआ है मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश से, वहीँ उसने बताया की पिछले 2-3 साल से वह नशे का आदि हो गया है और इंजेक्शन लगाता है नशे के. वहीँ इनके साथ कौन-कौन हैं उनकी भी आरपीएफ तलाश में है प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया जो अन्य संदिग्ध हैं इनसे पूछताछ के बाद उनकी भी गिरफ़्तारी हो सकती है जल्द.
वहीँ अंकित 8वीं तक पढ़ा है और वह भी नशे का आदि है और नशे के इंजेक्शन लगाता है. दोनों आरोपियों ने बताया पहले भी वे चोरी की वारदात कर चुके हैं. अलग-अलग जगहों पर और नशे के आदि हैं. इन दोनों ने बताया वे शहर से ही नशे के इंजेक्शन खरीदते हैं. प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया इन्होंने पहले ओल्ड रेलवे स्टेशन पर चोरी की फिर वहां से ये योग नगरी रेलवे स्टेशन पर आये यहाँ पर पकड़े गए. कुमार ने बताया हमारी टीम दिन रात कई दिनों से सतर्कता के साथ नजर रख रही थी स्टेशन पर आने-जाने वालों पर. ऐसे में वहां पर स्टाफ कई घंटे एक जगह पर तैनात रह कर नजर रख रहा था. आरोपियों के खिलाफ 3आरपी UP ऐक्ट यानी रेलवे प्रॉपर्टी अनलॉफुल पॉजेशन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.मामले की जांच आरपीएफ सब इंस्पेक्टर गायत्री कर रही हैं. वहीँ इनके सिविल पुलिस से भी संपर्क कर इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. आरोपियों को सीजेएम कोर्ट देहरादून में पेश किया जायेगा.