एकदिवसीय क्रिकेट फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 में केवल दो देश पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी है। आइये जानते है वनडे क्रिकेट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजो के बारे में।
1- मुथैया मुरलीधरन: श्रीलंकाई टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। मुरलीधरन ने अपने कैरियर में कुल 350 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 3.93 की इकॉनमी के साथ कुल 534 विकेट लिये हैं। किसी भी एकदिवसीय मैच में इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 30 रन देकर सात विकेट लेना रहा है। मुरलीधरन ने एक वनडे मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 10 बार और 4 विकेट लेने का कारनामा 15 बार किया है।
2- वसीम अकरम: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम है। वसीम अकरम ने 1984 से 2003 तक कुल 356 मैच खेलते हुए 3.89 की शानदार इकॉनमी के साथ 502 विकेट झटके है।अकरम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 17 बार एक मैच में 4 विकेट और 6 बार पांच विकेट लिए है।
3- वकार यूनुस: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान में पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज वकार यूनुस का नाम है। यूनुस ने वनडे क्रिकेट में कुल 262 मैच खेले हैं जिसमें इन्होने 4.68 की इकॉनमी के साथ कुल 416 विकेट लिए हैं।
4- चामिंडा वास: श्रीलंका के चामिंडा वास टॉप 5 की इस सूची में दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी है। चामिंडा वास का वनडे कैरियर साल 1994 में शुरू हुआ और साल 2008 में खत्म हो गया। चामिंडा वास ने अपने इस लंबे कैरियर में 322 मैच खेले जिसमे उन्होंने 4.18 की इकॉनमी के साथ कुल 400 विकेट लिए है।
5- शाहिद अफरीदी: पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में वनडे कैरियर की शुरुआत की थी और साल 2015 में सन्यास ले लिया। वनडे क्रिकेट में अफरीदी ने 398 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4.62 की इकॉनमी के साथ कुल 395 विकेट लिए है।