देहरादून। बीते वर्ष लंबे चले लॉकडाउन और इस साल कोविड के बढ़ते मामलों के बीच सभी सेक्टरों समेत उत्तराखंड में टूरिज्म भी प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में टूरिज्म को बढ़ावा देने व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उदे्दश्य से टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने टूरिज्म उद्योग से जुड़े व्यापारियों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून ऑफिस में वर्चुअल बैठक की।
नुकसान रोकने का प्रयास कर रही सरकार
बैठक में टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना के चलते टूरिज्म को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है। महाराज ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में हम सब मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। जल्द ही इस लड़ाई के सकारात्मक रिजल्ट सामने आएंगे। कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदलकर हम टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टूरिज्म से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि टूरिज्म गतिविधियों पर ब्रेक लगने से टूरिज्म को बड़ा नुकसान हुआ है। मुश्किल के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए। जिस पर टूरिज्म मिनिस्टर ने कहा कि इस संबंध में सरकार से बात कर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि टूरिज्म से जुड़े व्यापारियों की हर संभव मदद करने के लिए सरकार और शासन से बात की जाएगी। टूरिज्म से जुड़े व्यवसायियों के सुझावों से उत्तराखंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।
पर्यटन व्यापारियों की सरकार करे आर्थिक मदद
वर्चुअल बैठक में पर्यटन व्यवसायियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संकट के इस समय में सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि टूरिज्म से प्रदेशभर में लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा था। कोरोना से प्रभावित हुए टूरिज्म से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिजली के बढ़ते दामों को कम करने और जीएसटी में राहत दी जाए। वहीं, व्यापारी सुधीर पंत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे से जुड़े लोगों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है। जबकि रिन्यूवल की प्रक्रिया को आसान किया जाए।
खबर इनपुट एजेंसी से