नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करना ग्वालियर शहर के हजीरा थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया. टीआई ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से जान पहचान कर दुष्कर्म किया है. युवती और उसके दो साथियों ने थाना टीआई संग ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग के जरिए युवती टीआई से और पैसे की डिमांड करती रही. इसकी शिकायत टीआई ने थाने में की है.
पुलिस ने दो युवती और एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. युवती की शिकायत पर हजीरा थाना टीआई तिमेश छारी पर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी ने टीआई को निलंबित कर दिया है. इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही आरोपी टीआई फरार हो गया है.
दरअसल, ग्वालियर शहर के हजीरा थाना टीआई तिमेश छारी को भिंड निवासी युवती ने एक महीने पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसलिए उससे दोस्ती हुई. फिर उससे फोन और वीडियो कॉल पर बातें होने लगी. मिलना जुलना शुरू हुआ तो इस दौरान टीआई ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. युवती ने चोरी छुपे दुष्कर्म करने का वीडियो बना लिया. इसके बाद युवती ने 5 लाख रुपए की मांग की. रूपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
5 लाख देने के बाद और पैसों की डिमांड की
युवती ने टीआई से पैसा लेकर सांईबाबा मंदिर के पास बुलाया. बदनामी से बचने के लिए टीआई उसके बताए ठिकाने पर पांच लाख रुपए लेकर पहुंच गए. वहां युवती के साथ उसकी सहेली और उसका साथी पवन भी था. इन लोगों को टीआई ने पैसा थमाया. उसके बाद भी यह लोग नहीं माने और शनिवार रात को युवती फिर हजीरा थाने आ गई. जहां पांच लाख रुपए की और डिमांड की. साथ ही धमकी दी पैसा नही दिया तो केस में फंसवा देगी.
ब्लैकमेलिंग से परेशान टीआई ने दर्ज कराई शिकायत
इससे परेशान टीआई ने पड़ाव थाने पहुंचकर युवती और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की. तभी पुलिस ने उनकी शिकायत पर युवती और दोनों साथियों पर केस दर्ज किया. टीआई छारी की शिकायत पर केस दर्ज होने का पता चलने पर युवती भी सहेली को लेकर थाने पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों के सामने उसने टीआई को खरीखोटी सुनाई.
टीआई के खिलाफ भी दर्ज हुई केस
युवती ने थाने में शिकायत कर पुलिस को बताया कि टीआई ने तीन दिन पहले उसे फोन कर बुलाया था. उसका स्कूटर खराब था तो वह कार से उसे लेने आए और अपने फ्लैट पर ले गए. वहां उसके साथ पार्टी और दुष्कर्म किया. वर्दी का रौब दिखाकर उसे चुप रहने की धमकी दी. पुलिस ने टीआई की शिकायत पर दोनों युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवती की शिकायत पर टीआई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एसपी ने निलंबित कर दिया है. मामला दर्ज होने की खबर लगते ही टीआई फरार हो गया. पुलिस आरोपी टीआई की तलाश कर रही है.