छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक मरीज की मेल मेडिकल वार्ड में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा कर दिया। इसके बाद परिजनों ने न्याय ना मिलने पर अस्पताल गेट के सामने चक्काजाम कर दिया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चर्चा के बाद परिजनों को यहां से हटाया गया, तब जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल, सिंगोड़ी के ग्राम बांकामुकासा निवासी राजीव साहू को रविवार की सुबह उसके परिजन घबराहट और बैचेनी के बाद जिला अस्पताल लेकर आए थे, उसका बीपी बढ़ा ह़ुआ था जिसके बाद डयुटी डॉक्टर ने उसे मेल मेडिकल में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार शुरू किया गया, परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हालत यहां जब और भी बिगडऩे लगी तो उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर से आईसीयू में शिफ्ट करने की मांग की लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आईसीयू में बेड ना होने की बात कहकर मना कर दिया, ऐसे में काफी देर तक परिजन आईसीयू में एडमिट कराने के लिए भटकते रहे।
मेल सर्जीकल में ही हो गई मौत, लगी रही बॉटल
परिजनों ने बताया कि राजीव साहू को आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया, बाद में परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ती देख बार-बार उसका अच्छे से इलाज करने की बात कहते रहे, लेकिन डॉक्टर ने उनकी एक ना सुनी। बाद में जब परिजनों ने पल्स चैक करने की बात कही तो पता चला कि राजीव की सांसे थम चुक थी, ऐसे में परिजनों का कहना था राजीव की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन उसका इलाज चलता रहा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार मरीज की मौत होने के बाद उसकी पल्स तक यहां चैक नहीं की गई, जिससे कहना गलत नहीं होगा कि मरीज की मौत के बाद भी उसे स्लाईन लगी रही जो एक गंभीर लापरवाही है।
ICU में था एक बेड खाली, डॉक्टर बोले- VIP के लिए था रिजर्व
मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने ड्युटी पर मौजूद डॉक्टर से इस मामले में जब संपर्क किया तो उसका यह कहना था कि आईसीयू में एक ही बेड खाली है वह व्हीआईपी के लिए रिजर्व है, हम आपके पैसेंट को इसमें शिफ्ट नहीं कर सकते है। जब मरीज की मौत हो गई तो परिजनों ने अस्पताल में जोरदार हंगामा करते हुए अस्पताल गेट के बाहर चक्काजाम कर दिया। जिन्हे पुलिस ने समझाईश देकर हटा दिया।