प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की गई है। यह राष्ट्रीय स्तर का एक और सबसे बड़ा अभियान है ,जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देना है। इस अभियान के तहत आज एन.टी.एस.सी राजपुरा,जिला पटियाला (पंजाब) के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम एन.टी.एस.सी राजपुरा में सैल्यूट द ट्री ट्रस्ट के सहयोग से कार्यक्रम को निष्पादित किया।
इस कार्यक्रम में एन.टी.एस.सी राजपुरा के श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक, श्री साहिल शर्मा, पर्यावरणविद् एवम एन.टी.एस.सी. राजपुरा के अधिकारीगण श्री संजीव कुमार, उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया, सहायक प्रबंधक, श्री पी.पी. सिंह, विकास अधिकारी एवं एनजीओ के अधिकारी श्री साहिल शर्मा और जी .एच.एस विद्यालय खेरपुर जट्टन पटियाला के उप प्रधानाध्यापक श्री मनोज जी,उनके विद्यालय के अन्य शिक्षक गण, हाई स्कूल, सैदखेड़ी के प्रधानाध्यापक श्री हरप्रीत सिंह , कालोमजरा विद्यालय, मोहिकलान विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।