नई दिल्ली : आदिवासी राजा रमन राजमन्नन और उनकी पत्नी बिनुमोल दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में शामिल होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओआर केलू ने बताया कि अनुसूचित जनजाति विकास विभाग ने उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
रमन राजमन्नन केरल के इडुक्की जिले के कांचियार कोविलमाला में रहते हैं. मंत्री ओआर केलू ने बताया कि इडुक्की के 48 अनुसूचित जनजाति गांवों में 300 से ज्यादा मन्नन परिवार हैं. उनके रीति-रिवाजों में राजा का विशेष स्थान होता है. राजा का चयन पारंपरिक मातृवंशीय विरासत प्रणाली के अनुसार शाही परिवारों में से किया जाता है.
सार्वजनिक समारोहों में भाग लेने के दौरान वह पारंपरिक टोपी ‘थालापाव’ और पारंपरिक परिधान पहनते हैं. दो मंत्री और सैनिक उनके लिए काम करते हैं. राजमन्नन का मूल नाम बीनू एस है. मंत्री ने बताया कि यात्रा का खर्च अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा. परेड के बाद वे विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और 2 फरवरी को वापस लौटेंगे.
पिछले साल इमैनुएल मैक्रों थे मुख्य अतिथि
बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं. भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स को आमंत्रित करता है. पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में आए थे, जबकि 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने इसमें शिरकत की थी.