नई दिल्ली : स्मार्टफोन यूज करने का मजा तब और बढ़ जाता, जब इसके खास ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए आज हम आपको एक जबर्दस्त सीक्रेट ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टॉल किए बिना छिपा सकते हैं। फोन में कई ऐसे ऐप हैं, जिनमें हम अपने पर्सनल डेटा को स्टोर रखते हैं। अगर किसी ने आपके फोन को अनलॉक कर लिया, तो ऐप्स में मौजूद डेटा के चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए जरूरी ऐप्स को इस आसान ट्रिक की मदद से बिना अनइंस्टॉल किए हाइड किया जा सकता है।
फोन में ऐसे हाइड करें जरूरी ऐप
– सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
– स्क्रॉल कर के प्रिवेसी वाले ऑप्शन पर आएं।
– प्रिवेसी प्रोटेक्शन टैब में दिए गए हाइड ऐप्स वाले ऑप्शन पर टैप करें।
– अपना प्रिवेसी पासवर्ड एंटर करें।
– इसके बाद आपको ऐप्स की लिस्ट दिखेगी जिन्हें आप हाइड कर सकते हैं।
– जिस ऐप को आप हाइड करना चाहते हैं, उसके सामने के टॉगल को ऑन कर दें।
– हाइड किए गए ऐप्स के लिए एक पासकोड सेट करें।
– ध्यान रखें की सेट किए जाने वाले पासकोड की शुरुआत # से होनी चाहिए।
– इसी पासकोड की मदद से आप अपने फोन में हिडेन ऐप्स को देख सकेंगे।
हाइड किए गए ऐप्स को यूज करने का तरीका भी आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन के डायल पैड में पासकोड को एंटर कर सकते हैं। ऐप्स को हाइड करने के कारण उनके काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आता। खास बात है कि इन ऐप्स के लिए आप पुश नोटिफिकेशन्स को भी ऑफ कर सकते हैं।