हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों का विशेष महत्व होता है. इसी में पूर्णिमा (Magh Purnima 2024) तिथि शामिल है. माघ पूर्णिमा साल की बड़ी पूर्णिमा है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Lord Vishnu And Maa Lakshmi) की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ही दान किया जाता है. पूर्णिमा पर किया गया दान महादान होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान-दान करने का भी खास महत्व है. इस साल 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. इस बार शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही शनि, बुध और कुंभ राशि में सूर्य का त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. यह योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, माघ पूर्णिमा बड़ी पूर्णिमाओं में से एक है. इस दिन स्नान दान के साथ ही भगवान की पूजा करने का विशेष प्रभाव पड़ता है. इस बार पूर्णिमा पर त्रिग्रही योग (Magh Purnima Trigrah Yog) बन रहा है. इसका सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा. इन्हीं में 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों की किस्मत खुल जाएगी. आइए जानते हैं वो 3 राशियां, जिनका समय बदल जाएगा…
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जो जातक रचनात्मक काम से जुड़े हुए हैं. उन्हें त्रिग्रही योग में लाभ मिलेगा. इस राशि के जातकों को करियर और व्यापार में सफलता प्राप्त होगी. इनकम के नये साधन बनेंगे. परिवार और रिश्तेदारों में अच्छे संबंध बनेंगे. स्वास्थ के साथ ही जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों का ग्रहों के योग का बदलाव पूर्णिमा वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इन जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. वहीं अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस दौरान सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इस राशि के लोगों को धन लाभ निश्चित है. पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएगी.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी यह समय बेहद उत्तम है. इस राशि के जातकों का लंबे समय से रुका हुआ काम रफ्तार पकड़ लेगा. आने वाले दिनों में घर या गाड़ी खरीद सकते हैं. तनाव और चिंता से मुक्त रहेंगे. वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी. साथ ही घर से लेकर समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.