नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की ओर से ‘हिंदू धर्म नहीं धोखा है’ वाले बयान को उचित ठहराने के एक दिन बाद, दिल्ली के एक वकील ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज कराई है। एडवोकेट विनीत जिंदल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के ‘हिंदू धर्म नहीं धोखा है’ टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इससे पहले ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में विनीत जिंदल ने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Samajwadi Party Leader Swami Prasad Maurya) की टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से हिंदू धर्म, हिंदू देवी-देवताओं पर विवादास्पद टिप्पणियां करते आ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म को ‘धोखा’ करार दिया था।
एडवोकेट विनीत जिंदल (Advocate Vineet Jindal) ने अपने वीडियो संदेश में कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले भी ऐसी टिप्पणियां की हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जानी चाहिए जो राजनीतिक लाभ के लिए हमारे देश में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। नेताओं की ओर से ऐसी विवादित टिप्पणियों पर चुनाव आयोग के निर्देश साफ हैं कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है। 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है वरन यह जीवन जीने की एक शैली है। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी यही बात कह चुके हैं। लेकिन जब मैं कहता हूं कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि धोखा है, यह कुछ लोगों के लिए धंधा है… तब लोगों की भावना आहत हो जाती हैं। यही बात जब पीएम मोदी और मोहन भागवत कहते हैं तो किसी की भावना आहत नहीं होती हैं।