नई दिल्ली। जब आप अपने स्मार्टफोन पर जरूरत से ज्यादा एक्टिविटीज करने लगते हैं तो इसकी प्रोसेसिंग पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रोसेसर को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है और यह दबाव जब हद से बढ़ जाता है तब स्मार्टफोन में हैंगिंग की समस्या आने लगती है। शुरुआती दौर में तो यह समस्या आम लगती है लेकिन जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होता है इसकी स्पीड भी काफी कम हो जाती है। आपके स्मार्टफोन के साथ ऐसी कोई दिक्कत ना आए इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको कुछ बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जो प्रोसेसर पर बढ़ चुके दबाव को कम करेंगे और इसकी प्रोसेसिंग स्पीड को काफी तेज बनाएंगे।
बैकग्राउंड में बंद कर दे सारे ऐप्स
अगर आप स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्स खोल कर रखते हैं तो ऐसा ना करें। जब आप एक ऐप इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो इस बात को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होता है कि आप बैकग्राउंड में खुले हुए अन्य एप्स को पूरी तरह से बंद कर दे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे और स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग स्पीड भी काफी तेज हो जाएगी।
अनवांटेड एप्स को कर दें डिलीट
आप अपने स्मार्टफोन को खोलें और देखें कि आप इनमें कौन से ऐप्स का इस्तेमाल डेली बेसिस पर करते हैं और कौन से आप का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करते हैं। एक बार आपको वह ऐप्स मिल जाए जिनका इस्तेमाल आप ना के बराबर करते हैं तो उन्हें तुरंत ही अनइनस्टॉल कर दें। ऐसा करने से आप अपने स्मार्ट फोन की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं। दरअसल एप्स काफी स्पेस गिरते हैं और इन्हें अनइनस्टॉल करने पर आप फोन की काफी रैम फ्री कर सकते हैं।
जंक फाइल्स को करें क्लीन
आपके स्मार्टफोन में काफी सारी जंक फाइल्स इकट्ठा होती जाती हैं और अगर आप इन्हें डिलीट ना करे तो यह आपके स्मार्टफोन में जमा होती जाती हैं और फिर प्रोसेसर पर दबाव डालने लगती हैं जिसके बाद आपके स्मार्टफोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है। अगर आप इसे रेगुलर बेसिस पर डिलीट करते रहें तो स्मार्ट फोन की स्पीड भी अच्छी खासी बनी रहेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से