वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप इस समय रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से छिड़े युद्ध को समाप्त करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब सामने आया है कि ट्रंप मई के महीने में रूस की यात्रा पर जा सकते हैं और रूस के जश्न में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति 8-9 मई को रूस का दौरा कर सकते हैं.
साथ ही डोनाल्ड ट्रंप रूस के विक्ट्री डे के जश्न में शामिल हो सकते हैं. रूस का विक्ट्री डे 9 मई को मनाया जाता है. इससे पहले हाल ही में ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. इसी के बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर बात की थी. तभी से रूस-यूक्रेन की वॉर पर फुल स्टॉप लगने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
ट्रंप रूस के जश्न में होंगे शामिल
इससे पहले भी सामने आया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने विक्ट्री डे पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा है और वो इस में शामिल होने के लिए विचार कर रहे हैं. क्रेमलिन ने संकेत दिया था कि ट्रंप की संभावित यात्रा की तैयारी चल रही है.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकती है चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत की और युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से बात करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने कहा पुतिन भी नहीं चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन जंग में हजारों लोगों का खून बहे अब इसको खत्म करना चाहिए.
इस दौरान उन्होंने अमेरिका-रूस के गठबंधन को भी याद किया और यह संकेत दिया कि भविष्य में दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग संभव है. हालांकि, इस दौरान भी ट्रंप ने कहा था कि दोनों नेता कि दोनों नेता एक दूसरे के देश में जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप की यात्रा के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सकता है और दोनों देशों के बीच सहमति बन सकती है.
ट्रंप ने कहा, अब समय आ गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को तत्काल रोका जाए. पुतिन से बात करने के तुरंत बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी. हालांकि, इस सके तहत इसी शुक्रवार को म्यूनिख में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की बैठक होगी, जिसका नेतृत्व अमेरिका की ओर से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे.
यात्रा क्यों है खास
डोनाल्ड ट्रंप की रूस में इस यात्रा के बाद रूस और अमेरिका के रिश्तों मजबूत होंगे और संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.सात ही यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति एक दशक से भी अधिक समय के बाद रूस की यात्रा होगी. ट्रंप की इस यात्रा से रूस को यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका के साथ सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा.