उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज इस ऑपरेशन का 9वां दिन है. अब तक मजदूरों को बाहर निकालने में कोई कामयाबी नहीं मिली है. उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड पर टूटी निर्माणाधीन टनल के अंदर 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को निकालने के लिए अब तो जो भी प्लान और ऑपरेशन किए गए हैं वो कंपलीट नहीं हुए हैं. यहां पर सबसे बड़ी चुनौती उस मलबे से निपटने की है, जो रूक-रूककर सुरंग के अंदर गिर रहा है. अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भरोसा जताया है कि मजदूरों को बचाने के लिए 6 प्लान पर काम किया जा रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वो 6 प्लान क्या हैं?
प्लान नंबर- 1
- 900 MM का पाइप ड्रिल करना.
- सुरंग के आकार का रास्ता बनाना.
- सुरंग की छत को मजबूत करना.
प्लान नंबर- 2
- पहाड़ की चोटी से ड्रिलिंग.
- मलबे के पीछे रास्ता तैयार करना.
- आपूर्ति लाइन के लिए रास्ता.
प्लान नंबर- 3
- सुरंग के दाईं ओर से ड्रिलिंग.
- सुरंग के ऊपर से नीचे की ओर ड्रिलिंग.
- मलबे के पीछे नया रास्ता बनाना.
प्लान नंबर- 4
- सुरंग की बाईं ओर से सीधी ड्रिलिंग.
- मलबे के पीछे एक और रास्ता बनाना.
प्लान नंबर- 5
- एंट्री प्वाइंट से खुदाई में तेजी लाना.
- 450 मीटर के इलाके पर ध्यान केंद्रित रखना.
प्लान नंबर- 6
- मलबे-चट्टानों के बीच आपूर्ति लाइन.
- माइक्रो-ड्रोन कैमरों की मदद.
- पहाड़ की चोटी से आपूर्ति लाइन डालना.