ऋषिकेश : ऋषिकेश इलाके के सबसे चर्चित जगह IDPL में देर रात हंगामा हो आ गया. जब लोग घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे उस समय IDPL की जमीन पर सीमेंट के खम्बे गाढ़ने का प्रयास हो रहा था. वहीँ मौके पर पुलिस, वन बिभाग और IDPL प्रशासन पहुंचा और ट्रक को जब्त कर और खम्बों को उठा कर चौकी में रखवा दिया है. मामले की जांच चल रही है. मामला केंद्रीय विद्यालय के पास और मीरा नगर के बीच की जमीन का है.
दरसअल, देर रात लगभग 11 बजे के आस-पास कुछ लोग IDPL की जमीन पर सीमेंट के खम्बे गाड़ने लगे वहां आस पास लोगों ने जब पूछा तो उन्होंने बताया की वन बिभाग काम कर रहा है, जब वन बिभाग को पता किया तो वन बिभाग ने कह दिया हम नहीं करवा रहे हैं. तुरंत IDPL प्रशासन की तरफ से स्टेट ऑफिसर जयपाल त्यागी मौके पर पहुंचे, पुलिस, वन बिभाग भी मौके पर पहुंचा. काफी कहा सुनी हुई दूसरे पक्ष और IDPL प्रशासन के बीच. वहीँ स्टेट ऑफिसर जयपाल त्यागी का कहना था ‘सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास हो रहा था हमने नहीं होने दिया, ट्रक और खम्बे उठा कर चौकी में रखवा दिया है. पुलिस को भी बता दिया है वहीँ पुलिस ने दूसरे पक्ष को सुबह बुलाया है, उच्च अधिकारियों के साथ बात कर के हम आगे ऐक्शन लेंगे. बाकी हमारी विजिलेंस की गस्त हर दो घंटे में बढ़ा दी गयी है और सतर्क रहेगी हमारी टीम”. आपको बता दें IDPL की जमीन 27 नवम्बर को राज्य सरकार के हाथों में आ जाएगी.
ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है भू माफिया नजर गढ़ाए हुए हैं किसी न किसी तरह वे कब्जा करना चाहते हैं. त्यागी का कहना है अगर किसी की जमीन है तो को वह कोर्ट के द्वारा ले हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हम कब्जा नहीं होंगे देंगे सरकारी जमीन पर. वहीँ ऋषिकेश रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत का कहना है ‘ वन बिभाग ने कोई काम नही करवाया है, न किया है, हम करेंगे तो रात को क्योँ करेंगे ? दिन में करेंगे. मामले में IDPL प्रशासन कार्रवाई कर रहा है’. वहीँ रात में इस तरह से काम होते देख सवाल उठना लाजमी है. अगर सरकारी जमीन पर कोई काम होगा तो दिन में करेंगे न कि रात में. दूसरा पक्ष श्यामपुर क्षेत्र के बताया जा रहा है, पुलिस ने आज बुलाया, देखना होगा IDPL प्रशासन, पुलिस, वन बिभाग क्या कार्रवाई करता है अब.