नई दिल्ली: साल का अंत होने से पहले, दो एस्टेरॉयड, 2024 YC1 और 2024 YQ2, पृथ्वी के पास से गुजरेंगे. NASA ने साफ किया है कि इनसे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है. ये दोनों एस्टेरॉयड पृथ्वी से लगभग 639,000 मील की दूरी से गुजरेंगे, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से दोगुने से भी अधिक है. इनकी नजदीकी के बावजूद, उनके पृथ्वी से टकराने की कोई संभावना नहीं है. दोनों एस्टेरॉयड की रफ्तार 30 हजार किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होगी.
2024 YC1 एस्टेरॉयड
2024 YC1 एक बड़ा एस्टेरॉयड है, जिसकी लंबाई लगभग 170 फीट (52 मीटर) है, जो एक बड़े कमर्शियल विमान के आकार के बराबर है. यह लगभग 20,666 मील प्रति घंटे (33,240 किमी/घंटा) की गति से पृथ्वी के पास से गुजरेगा. 28 दिसंबर, 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:29 बजे यह पृथ्वी के पास पहुंचेगा. इसके विशाल आकार और तेज गति के बावजूद, यह पृथ्वी से सुरक्षित दूरी पर रहेगा.
2024 YQ2 एस्टेरॉयड
2024 YQ2 अपेक्षाकृत छोटा एस्टेरॉयड है, जिसकी लंबाई लगभग 80 फीट (24 मीटर) है. यह 23,313 मील प्रति घंटे (37,500 किमी/घंटा) की गति से यात्रा करता है. 2024 YC1 की तरह ही यह भी 28 दिसंबर, 2024 को पृथ्वी से लगभग 639,000 मील की दूरी पर से गुजरेगा. यह एक अनूठा संयोग है कि दोनों एस्टेरॉयड एक ही दिन में पृथ्वी के पास से गुजरेंगे.
एस्टेरॉयड क्या होते हैं? क्यों इनकी निगरानी अहम?
एस्टेरॉयड सौरमंडल के बनने के समय बच गए टुकड़े हैं. इनकी स्टडी से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलती है कि ग्रह कैसे बने और जीवन के लिए जरूरी तत्वों का निर्माण कैसे हुआ. इतिहास में एस्टेरॉयडों के पृथ्वी से टकराने के कई विनाशकारी उदाहरण मिले हैं. सबसे भयानक घटना 66 मिलियन साल पहले हुई थी, जब एक बड़े एस्टेरॉयड ने डायनासोर का अस्तित्व समाप्त कर दिया.
नासा एस्टेरॉयडों और पृथ्वी के नजदीक की चीजों की निगरानी के लिए एडवांस्ड रडार सिस्टम का यूज करता है. 2024 YC1 और 2024 YQ2 का पृथ्वी के पास से गुजरना हमें सौरमंडल और ग्रहों की संरचना के बारे में नई जानकारी पाने का मौका हो सकता है.