भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। चुनाव के चंद महीनों पहले अपनी संभावना दूसरी पार्टी में तलाश रहे है। तो वहीं कई दिग्गज नेता पार्टी में नाराजगी के चलते दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है। इसी कड़ी में आज 10 सितंबर को एमपी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दो बार विधायक रह चुके दिग्गज नेता अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी की सदयस्यता ले ली है।
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पहुंचें पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। आपको बता दें गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई हैं। गिरिजाशंकर 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके हैं।
दो बार के विधायकदो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रहे गिरिजाशंकर शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों का काफिला भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा। हालांकि इस लोगों में भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम जिले का कोई भी बड़ा चेहरा शामिल नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष उनके साथ शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि उनके कुछ समर्थक नगर पालिका में पार्षद हैं। लेकिन वे अभी गिरिजाशंकर शर्मा के साथ कांग्रेस में नहीं आए है। जिसे बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को अगर बीजेपी टिकट नहीं देती है तो उस दौरान वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।