महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में आया नया मोड़
देहरादून। मां चंडी देवी की नगरी में एक ऐसा रहस्य फूटा है, जिसने आस्था के गलियारों को झकझोर दिया है। जहां घंटियां बजती थीं, वहां अब पुलिस के जूतों की गूंज है। जहां श्रद्धा थी, वहां अब आरोप-प्रत्यारोप की चिंगारियां हैं। और जहां एक महंत बैठता था, वहां अब एक एफआईआर की फाइल खुली है।
पंजाब की महिला से छेड़खानी के आरोप में चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी होने के बाद अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। उनकी पत्नी ने ही हत्या का प्रयास और चोरी सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए रोहित गिरी सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गीतांजलि गिरी पत्नी रोहित गिरी निवासी चंडी घाट थाना श्यामपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मां चंडी देवी मंदिर की आजीवन ट्रस्टी है।
उनकी शादी 19 साल पहले रोहित गिरी से हुई थी। दोनों का एक पुत्र भवानी नंदन गिरी है। उनकी बड़ी बहन की पुरानी परिचित रही रीना बिष्ट अगस्त 2021 में उनके जीवन में आई। रीना ने खुद को पीड़िता बताते हुए सहानुभूति प्राप्त कर उनके घर में पीसीएस की तैयारी करने के बहाने रहने लगी।
एक डायरी ने खोले कई राज
गीतांजलि गिरी, मां चंडी देवी मंदिर की आजीवन ट्रस्टी होने के साथ-साथ एक समर्पित पत्नी और मां है, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मंदिर के भीतर ही उनके जीवन की नींव दरक जाएगी। अक्टूबर 2022, की सुबह सफाई के दौरान उनके हाथ एक डायरी लगी, जिसमें लिखा था। ‘रीना के नाम 5.5 लाख की एफडी।’ रीना बिष्ट? वही युवती जो बहन की पुरानी जानकार बताकर उनके घर पीसीएस की पढ़ाई के बहाने आई थी।
अब इस डायरी में लिखे को लेकर गीतांजलि गिरी और रोहित के बीच दरार आनी शुरू हो गई। पूछताछ पर दोनों ने टालमटोल किया, लेकिन सच तो बाहर आना ही था, बाद में रोहित ने दावा किया कि यह महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही है, मगर शायद सच्चाई अभी भी सामने आना बाकी थी।
टूटते रिश्ते, उभरती साजिश
डायरी की बातें गीतांजलि को बेचैन किये जा रही थी, पति रोहित गिरी और रीना दोनों ने इस राज़ को अपने सीनों में छुपा कर रखने की कोशिश की, फिर अचानक रोहित ने एक और मोड़ दे दिया… “रीना ब्लैकमेल कर रही है… अश्लील वीडियो से।”
शक और झूठ के इस जाल में जब तक गीतांजलि कुछ समझ पातीं, तभी जनवरी 2024 में एक और धमाका हुआ। एम्स ऋषिकेश में रीना ने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल रिकॉर्ड में पिता के नाम पर रोहित गिरी का नाम दर्ज था, पति के तौर पर।
रिकॉर्ड में खुद को पति-पत्नी दिखाया गया, जबकि रोहित का गीतांजलि से और रीना का तेज प्रकाश भट्ट से कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है। आरोप है कि बीते 14 मई को पंजाब पुलिस एक छेड़खानी के मामले में रोहित गिरी को पूछताछ के लिए लेकर गई। इसी दौरान गीतांजलि को मंदिर की संपत्ति हड़पने और ट्रस्टी पद से जबरन इस्तीफा दिलाने की साजिश के तहत धमकाया गया। आरोप है कि रीना बिष्ट ने उनके पुत्र भवानी नंदन गिरी को कार से कुचलने की कोशिश की।
वहीं मंदिर के कर्मचारियों ने साजिश के तहत उनके भाई की कार में मंदिर की रसीदें रखकर चढ़ावे की लूट का झूठा आरोप लगाया। साथ ही सीसीटीवी की हार्डड्राइव भी नष्ट कर दी गई। आरोप है कि गीतांजलि की कार भी चोरी कर ली गई। अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्हें ट्रस्ट से इस्तीफा और रोहित से तलाक के लिए मजबूर किया जा रहा है।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने महंत रोहित गिरी, रीना बिष्ट व उसकी बहन मीना चौहान, उसके पति समीर, पुत्र तेजप्रकाश बिष्ट, मंदिर के कर्मचारी राजकुमार मिश्रा, सोनू, ऋतिक पुत्र चन्द्रपाल उर्फ सप्पल, विजय मोहन पंवार, सोनू कश्यप उर्फ मोगली के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली, षड़यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष, श्यामपुर नितेश शर्मा का कहना है कि, ‘‘तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है’’।