देहरादून l उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुल 300 पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। दरअसल राज्य में आशुलिपिक के 158 रिक्त पद और नगर पालिका और नगर निकायों में लेखा लिपिक के 142 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिस पर अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दो ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए तारीखों को तय किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 15, 16 और 17 मार्च को 2 ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी।
लेखा लिपिक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में जबकि 16 मार्च को पहली पाली में की जाएगी। राज्य में यह पहली बार होगा जब परीक्षा के लिए टेबलेट का प्रयोग किया गया है। दरअसल राज्य में परीक्षा के लिए उचित कंप्यूटर केंद्रों की कमी है खासतौर पर पहाड़ी जिलों में इसका अभाव है। ऐसे में अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत उत्तरकाशी और पौड़ी में पायलट बेसिस पर 665 टेबलेट का प्रयोग ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया जा रहा है।
उधर व्यक्तिक सहायक पद हेतु 16 मार्च को दूसरी पाली और 17 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।