नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में बस दुर्घटना के एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। बता दें कि आज उमरिया जिले में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में पहुंच रहे थे। लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया जाना है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने भीड़ जुटाई जा रही थी। इसी में लोगो को बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक लाया जा रहा था। इसी दौरान नागरिकों को कार्यक्रम स्थल ले जा रही बस घंघरी ओव्हरब्रिज के ऊपर पलटने से तीन लोगों की मौत हों गई। सूत्रों के मुताबिक अब तक 3 लोगों की मौत की ख़बर है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 5 लोग अतिगंभीर स्थिति में बताए जा रहे हैं, जिनको जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।
इनकी हुई मौत :
शुक्ला ट्रैवल्स शहडोल की बस उमरिया जिले के पाली बीरसिंहपुर के भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी। बताया जा रहा है कि घंघरी ओवरब्रिज पर दो पहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई।मिली जानकारी के अनुसार घटना में शिवस पिता दयाराम विश्वकर्मा निवासी ओबरा, घनश्याम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी धौरई और नीलेश पिता जगत धारी सिंह निवासी बकेली की मौत हो गई।
सीएम पहुंचे अस्पताल :
उमरिया हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।