उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी से जुड़े शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती किए जाने का विरोध जताकर शत प्रतिशत पदोन्नति किए जाने एवं चयन प्रोन्नत एवं पारदर्शी स्थायी व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीईओ सीएन काला से मुलाकात की और शीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी की बैठक संघ के अध्यक्ष संघ भवन उत्तरकाशी में जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर की अध्यक्षता में की गई। जिसमें शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों एवं शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा परिचर्चा की गई।
इस मौके पर जिला मंत्री बलवंत असवाल शिक्षकों के लंबित समस्याओं एवं शिक्षा के उन्नयन को लेकर विचार व्यक्त किए। इस मौक पर ब्लॉक भर से आये। शिक्षकों ने विभाग में प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती किए जाने का कड़ा विरोध जताया और शत प्रतिशत पदोन्नति किए जाने की बात कही। वहीं चयन एवं स्थायीकरण के लंबित प्रकरण, चयन प्रोन्नत एवं पारदर्शी स्थानांतरण व्यवस्था सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। जिस पर संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को पूरा भरोषा दिया गया कि सभी प्रकरणों को उचित पटल पर ससमय रख कर उनका निस्तारण किया जाएगा।
वहीं इसके बाद सभी पदाधिकारी सीईओ कार्यालय पहुचे और समस्याओं को उनके पटल पर रखा। जिस पर सीईओ ने आश्वसन दिया कि समस्त प्रकरणों को ससमय निस्तारित किया जायेगा एवं शीघ्र ही इस आशय का कार्यवृत भी निर्गत किया जाएगा।