ऋषिकेश : धर्म नगरी ऋषिकेश के पास रानीपोखरी में शराब तस्करी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां शराब तस्करों ने अवैध शराब की तस्करी के लिये एंबुलेंस को ही हथियार बना डाला। रानीपोखरी थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो एंबुलेंस की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था। घटना बीती 30 तारीख की है जब रात को रानीपोखरी के पास पुलिस रूटीन चेकिंग में थी। तभी वहां सायरन बजाती एक एंबुलेंस पहुंच गई, सड़क पर खड़े दूसरे वाहनों ने रास्ता छोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस भी एंबुलेंस के लिये रास्ता बनाने लगी।
मगर तभी रानीपोखरी के थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने सामान्य शिष्टाचार के तहत एंबुलेंस के चालक से पूछ लिया कि भीतर मरीज कौन है और उसकी हालत कैसी है, ये बाते एंबुलेंस को रास्ता देते देते हो रही थी। मगर शक होने पर एंबुलेंस का रोक लिया गया, जैसे ही पुलिस ने पीछे से एंबुलेंस का दरवाजा खोला तो सभी को होश उड़ गये। भीतर रवीना नाम की एक महिला मरीज बनकर लेटी मिली। और एंबुलेंस शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई।
शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी। पुलिस ने एंबुलेंस में लेटी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला शराब तस्करी गिरोह की सरगना बताई जा रही है। पूछताछ में उसने ये भी बताया कि वो लंबे समय तस्करी के काम में लगी है। और इससे पहले वो ऐसी एक एंबुलेंस में नशीली वस्तुओं की तस्करी किया करती थी। एंबुलेंस में शराब की तस्करी की खबर फैलते ही हर कोई हैरान रह गया।