नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन स्टंप तक 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा 41 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल 46 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके। श्रेयस अय्यर ने 59 गेंद में 27 रन बनाए। टेस्ट डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार ने 72 गेंद में 32 रन बनाए। अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर के बल्लेबाज 25 से 35 के बीच में आउट हुए हो।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद 179 रन की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए। हैदराबाद में 80 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने अपनी नाबाद पारी में अभी तक 17 चौके और छह छक्के लगा लिए हैं।