लखनऊ। यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है। तुफैल पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। वह भारत की गोपनीय चीजों को व्हाटसअप के जरिए पाकिस्तान भेजता था।
एटीएस ने बताया कि तुफैल भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही तुफैल की घेराबंदी शुरू कर दी। यूपी एटीएस ने बताया कि वाराणसी का रहने वाला तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में था। उसने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के व्हाट्सअप पर वीडियो भी शेयर करता था। साथ ही वह ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने का आह्वान करने वाले संदेश भी शेयर करता था।