वसुंधरा पांडेय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव समारोह के दौरान ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी, जो कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला अभियान है। इसी कड़ी में श्रीमती आस्था पाण्डेय (शिक्षिका) ने आज स्काउट-गाइड रैली निकाली।
रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ी नैनी से प्रारम्भ होकर, छिवकी स्टेशन से होते हुए नैनी गाँव, सरगम, एरीवा कम्पनी, ए डी ए से होते हुए वापस विद्यालय पहुँची। रैली में स्काउट व गाइड की वर्दी पहने विद्यार्थी व अन्य छात्र-छात्राएँ देश-भक्ति गीत व नारे लगाते पंक्तिबद्ध आगे बढ़े। सभी ने पंच-प्रण प्रतिज्ञा भी लिया। अमृत कलश में अपनी देशभक्ति की मुट्ठीभर मिट्टी डालकर जन-मानस ने भी सहयोग किया। पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूँज उठा।