मुजफ्फरनगर. योग गुरु स्वामी रामदेव के नमाज पर दिए गए बयान को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव का काम योग का है योग के लिए ही वह जाने जाते हैं उन्हें उस पर काम करना चाहिए, इस तरह के बयान उन्हें नहीं देना चाहिए. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम उनसे कहेंगे कि वह इस तरह के बयान ना दें.
बता दें कि मुजफ्फरनगर में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को आज 7 दिन हो चुके हैं. इस दौरान आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बाबा रामदेव के नमाज पर दिए गए बयान पर कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर उन्हें बात करनी है तो देश के विकास की बात करें. हुनर उनके पास जो योग का हुनर है वे उस योग की बात करें. वे जो प्रोडक्ट बनाते हैं, उसकी बात करें.
राकेश टिकैत ने कहा, गलत बयान तो ये ही देंगे न. यह देश उस तरफ अब जाना चाहता है संत महात्मा है योग के हैं, उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वह भी उसी लाइन पर चल रहे हैं जिस पर दूसरे चल रहे हैं. देश में विकास की बात करनी चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि हर आदमी इसी पर ही चलने लगा, हिंदू मुस्लिम.
हालांकि, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि यह तो अब चलेगा ही क्योंकि चुनाव आ रहा है. इस तरह के जो विचारधारा के लोग हैं वह इसी तरह की बात करेंगे. भाई गन्ने पर भी कुछ कहें. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा. महंगाई बहुत बढ़ रही है. उस पर बयान देने चाहिए. सड़क का क्या हाल है. हॉस्पिटलों की क्या सुविधा है, उस पर बयान देना चाहिए.
बता दें कि बाबा रामदेव ने राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस्लाम धर्म मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है. मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना है. मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है. चाहें हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहें जिहाद जिहाद के नाम के आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो.