नई दिल्ली: व्हाट्सऐप को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप अब अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डिफॉल्ट टेक्स्ट ऐप बन चुका है। Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इतना पॉप्युलर हो चुका है कि अब स्टैंडर्ड मैसेज ऐप की जगह अधिकतर मोबाइल यूजर्स इसी को कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप में अब यूजर्स मैसेज भेजने, रिसीव करने, वीडियो-फोटो व डॉक्युमेंट्स शेयर करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को जरूरी डॉक्युमेंट या फाइल भेजनी होती है लेकिन हम उनका नंबर सेव नहीं करना चाहते। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही किसी यूजर को व्हाट्सऐप मैसेज (WhatsApp Message) भेज सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए किसी यूजर को व्हा्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका: Send Messages without Saving Number via WhatsApp Application
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐप खोलें
स्टेप 2: अब उस मोबाइल नंबर को कॉपी करें जिसे आप व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजना चाहते हैं
स्टेप 3: सबसे नीचे दिए गए न्यू चैट बटन (+) पर टैप करें और फिर WhatsApp Contacts में अपना नाम टैप करें
स्टेप 4: इसके बाद अपने नाम वाली चैट में मोबाइल नंबर पेस्ट करें और Send करें
स्टेप 5: अब चैट में जाकर मोबाइल नंबर पर टैप करें, जिस यूजर का मोबाइल नंबर है और अगर वो व्हाट्सऐप पर है तो आपको चैट का ऑप्शन टैप करने पर दिखेगा
स्टेप 6: इसके बाच Chat ऑप्शन पर टैप करें और आप इस तरह किसी भी मोबाइल नंबर को फोन में सेव किए बिना ही मैसेज भेज सकते हैं