ऋषिकेश : उत्तम सिंह को किसान कांग्रेस सोशल मीडिया का देहरादून जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए एक तरह से कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम रखा है.बुधवार को सम्मान समारोह था उत्तम सिंह व् अन्य पदाधिकारियों का. जिसमें कई बरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की साथ ही कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे.
छात्र जीवन से राजनीती में कदम रखने वाले उत्तम सिंह को कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले उत्तम पूर्व जिला महासचिव आईटी कांग्रेस, विधानसभा अध्यक्ष इंटक,ब्लॉक अध्यक्ष इंटक कांग्रेस के पदों पर रह चुके हैं. आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गयी है. उसी क्रम में आज का कार्यक्रम था और दायित्व सौंप कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में यह एक कदम और था.
उत्तम सिंह के अलावा ग्राम सभा इकाई अध्यक्ष बनाये गए राजेंद्र सिंह व् शम्भू शंकर को श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. सभी बरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों को राह दिखाते हुए पार्टी व आमजन के लिए काम करने की नसीहत दी साथ ही संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीँ इस मौके पर उत्तम सिंह ने कहा “मैं किसानों के साथ हमेशा रहूँगा, उनकी हक़ की लिए लड़ता रहूँगा, डोईवाला में जो किसान धरने पर बैठे हुए हैं किसानों के समर्थन में उनका समर्थन करता हूँ, जल्द ही रैली करेंगे किसानों के समर्थन में हम डोईवाला में”, देहरादून जिले में तीन विधानसभा लगती है डोईवाला, ऋषिकेश और रायपुर जिनकी जिम्मेदारी उत्तम सिंह के कन्धों पर है. उत्तम सिंह ने इंटर की पढ़ाई पंजाब से की है उनके पिता सरकारी नौकरी में थे इसलिए वहां से पढ़ने के बाद ऋषिकेश से आगे की शिक्षा ग्रहण की है. उत्तम सिंह का परिवार गढ़वाल में घनसाली क्षेत्र के बनचुरी गाँव का रहने वाला है. ब्यौहार से सौम्य, टीम लीडर और संगठन के लिए काम करने वाले एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता है उत्तम सिंह को.
वहीँ कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा “जिम्मेदारी मिलना अच्छी बात है लेकिन हर घर तक लोगों तक आप लोग पहुंचे, तभी हम उत्तराखंड में और केंद्र में सरकार बना पाएंगे. उन्होंने कहा पद मिलना आसान है अब लेकिन उसका निर्वहन करना मुश्किल है कितना आप अपने काम से प्रभावित कर पाते हैं यह आप पर निर्भर है”. वहीँ डॉक्टर केएस राणा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा “देश देख रहा है कांग्रेस की तरफ, दिल्ली में निरंकुश सरकार बैठी है उसे उखाड़ फेंकना होगा, सार्वजनिक उपक्रम बेच दिए इस सरकार ने, महंगाई चरम पर है”. सदस्य AICC जयेन्द्र रमोला ने कहा यह “कांटो का ताज है पद, लेकिन इसका निर्वहन करना अब अहम जिम्मेदारी है. हमें सिस्टम बना कर रखना होगा नहीं तो मुश्किल होगी. हम एक रहेंगे, सिस्टम से चलेंगे तो जीत निश्चित हमारी होगी. राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है, ऋषिकेश में किसकी सरकार बनती है यह हम पर निर्भर करता है कैसे हम काम करते हैं. जनता के बीच कैसे जाते हैं. जनता बदलाव चाहती है. वहीँ उन्होंने नसीहत भी दी इस तरह के कार्यक्रम आम-जन के बीच होने चाहिए ताकि आम जन भी जुड़ सके. क्या हो रहा है किसका सम्मान हो रहा है यह पता लगना चाहिए जनता को”.
महासचिव राजपाल खरोला ने “उत्तम सिंह को बधाई देते हुए कहा, बड़ा नेता नहीं आता कोई बात नहीं, हो सकता है वह उस समय पर वह कहीं अन्य जगह गए हों या ब्यस्त हों, लेकिन आप लोग इस तरह से बैठकें करते रहिये, लोगों से उचित संवाद-मिलन जरुरी है, लोगों के बीच रहना जरुरी है” वहीँ इस मौके पर सभी वक्ताओं ने उत्तम सिंह व् अन्य पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सदस्य AICC जयेन्द्र रमोला, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, डॉक्टर के एस राणा,शोभा भट्ट और अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता रहे मौजूद. इसके अलावा राजेंद्र गैरोला, राजेंद्र सिंह, सूरज थापा, अशोक थापा, उमेद सिंह, विनोद मिश्रवाण, देवेंद्र बेलवाल, विनोद पोखरियाल, विकास, सुरेश चंद, मनीष व्यास, विजय सिंह रावत, इकराम, बचन लाल, सूंदर पैन्यूली आदि रहे मौजूद. कार्यक्रम का शानदार व् प्रभावी संचालन मनोज गुंसाई ने किया.