मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
देहरादून : रचना ठाकुर आगरी को वी.पी.आर.मिसेज इंडिया 2021 अल्लूरिंग हॉट्स का अवार्ड मिला है. यह उपलदभी उन्होंने गुजरात में आयोजित एक प्रयोगिता में हासिल किया है. बीपीआर मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात के गांधीनगर गिफ्ट सिटी क्लब में चार दिवसीय योगियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें देशभर के 400 महिलाओं ने प्रतिभाग किया इसमें से 41 महिलाओं का चयन फाइनल के लिए किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न अलग-अलग राउंड निर्धारित किए गए। सुंदरता, ज्ञान ,प्रतिभा के आधार रचना को Alluring Heart अवार्ड प्राप्त किया। उत्तराखंड से मात्र रचना ने शिरकत की थी।
रचना ग्राम आली पोस्ट ऑफिस आली तहसील पोखरी जनपद चमोली की निवासी हैं. यह प्रतियोगिता 17 से 20 फेवरि को ऑन लाइन फॉर्म भरा था.सोशल मीडिया से पता लगा था. रचना ने M.A. B.Ed तक पढ़ाई प्राप्त की है. वह देहरादून से पढ़ी हुई हैं. उनका बचपन भी देहरादून में ही बीता है. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी . रचना ने बताया वहां जो भी प्रतिभागी आयी हुई थी वे सभी प्रोफेशनल थी, मॉडल, डांसर इस तरह वे पहले से तैयारी कर के आयी हुई थी. लेकिन इस तरह के प्लैटफॉर्म में जाना और कुछ प्राप्त करना दिल को ख़ुशी देता है. असंभव नहीं है. वो भी शादी के 10 साल बाद इस तरफ के प्लैटफॉर्म में जाना अपने आप में थोड़ा चुनौती पेश करता ही है हर किसी के आगे. लेकिन रचना ने हार नहीं मानी फिटनेस भी उन्होंने घर पर बच्चों को देखते हुए बनाये रखी. कोई जिम नहीं ज्वाइन नहीं किया. वहीँ फिटनेस राउंड भी था प्रतियोगिता में. रचना का कहना है अगर कुछ करना है तो बाहर तो निकलना ही पड़ेगा. पहला कदम होता है आपका फैसला फिर पति का सपोर्ट. दोनों का प्रेम विवाह है. उनका कहना है उनके पति ने पूरा साथ दिया इस दौरान इस फैसले में. जिसकी मुझे बहुत ख़ुशी है. वहीँ बच्चों को भी ख़ुशी हुई जब अवार्ड मिला और उनको बताया बेटी तो बहुत खुश थी अवार्ड पाने के बाद. हालाँकि उनके साथ बच्चे नहीं गए थे गुजरात.
क्योँकि एक ग्रहणी के लिए इस तरफ से करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन रचना का कहना है कोई न कोई सपोर्ट होना बहुत जरुरी है आपके पीछे ऐसे प्लैटफॉर्म में जाने के लिए. मेंटली तौर पर आपको बहुत टफ रहना पड़ता है.कहीं न कहीं इस तरफ के अवार्ड एक ग्रहणी के लिए प्रेरणा देती है. उन्होंने अपने आप को सामने रख कर अपने टेलेंट को तो रखा ही साथ ही एक गृहणी का यहाँ तक पहुंचना और अवार्ड से नवाजे जाने से उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन हुआ है.