विकासनगर। एकता एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई क्षेत्र में सरकारी और निजी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को छुड़ाने की मांग डीएम से की। बताया कि लंबे समय से कुछ लोग सेलाकुई में राज्य गठन के बाद से ही जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं। इन लोगों के निशाने पर सरकारी जमीनों के साथ ही गरीब मजदूरों की निजी जमीनें हैं। मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे एकता एंटी करप्शन के राष्ट्रीय महासचिव आकिल अहमद ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में निजी भूमि पर भी बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
गरीब मजदूरों की जमीनों को अवैध तौर पर खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें धमकी दी जाती है। आरोप लगाया कि अवैध कब्जाधारकों ने कई मजदूरों को उनकी जमीनों से बेदखल कर उसे बेच दिया है। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। कहा कि अवैध कब्जा करने वालों को स्थानीय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। यही संरक्षण गरीब मजदूरों के लिए जमीनों से बेदखल होने का कारण बन रहा है। प्रशासन के संरक्षण की आड़ में गरीब मजदूरों की जमीनों पर भी अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। उन्होंने डीएम से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।