देहरादून : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन 44 हजार करोड़ रुपये निवेश के नए एमओयू हुए। इन्हें मिलाकर अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के एमओयू हो चुके हैं। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि निवेश के शत प्रतिशत एमओयू को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। अब तक 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समिट का उदघाटन करने के बाद देश-विदेश से आए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विभागीय सचिवों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इनमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल, रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, उच्च और विद्यालयी शिक्षा में एमओयू किए गए। इनके साथ ही पर्यटन, फिल्म, आयुष और ऊर्जा क्षेत्रों में भी देश की कुछ प्रतिनिष्ठित कंपनियों के साथ निवेश के एमओयू किए गए।
वर्ष 2018 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा निवेश एमओयू
वर्ष 2018 के इन्वेटर समिट के मुकाबले इस बार दोगुने से ज्यादा के निवेश के एमओयू हो चुके हैं। वर्ष 2018 में 1.26 लाख करोड़ रुपये निवेश के एमओयू हुए थे। जबकि इस बार यह आंकड़ा दोगुने से ज्यादा यानि साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुका है। पिछले समिट की तुलना में एमओयू के धरातल पर उतारने का प्रतिशत भी काफी है। इस बार 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू की ग्रांउडिंग हो चुकी है।