नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने नई भर्ती निकाली है. यूकेपीएससी ने उत्तराखंड रीव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आरओ/एआरओ के 100 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूकेपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर को समाप्त होगी. उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव या सुधार कर सकते हैं.
पदों की संख्या
यूकेपीएससी भर्ती 2023 के जरिए रीव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर के कुल 137 पदों को भरा जाएगा.
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की.
आवेदन शुल्क
यूकेपीएससी भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 80 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.
यूकेपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 फॉर्म को कैसे भरें
- यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन आरओ/एआरओ’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर रजिस्टर करें.
- अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवश्यक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
- निर्धारित प्रारूप में अपना हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें.
- Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए यूकेपीएससी आरओ एआरओ आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.