ऋषिकेश : 17 सितंबर – सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से गंगा नगर ऋषिकेश संत निरंकारी सत्संग भवन में एम्स के सहयोग से कोविड 19 के टीकाकरण के महा अभियान में 168 स्थानिय लोगों ने पहली एवं दूसरी डोज लगवाकर लाभ उठाया।मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के दिशा निर्देशन में प्रातः 10 बजे से पहले ही लोग टीका लगवाने पहुँचने लगे। एम्स के नर्सिग एवं अन्य स्टाफ व निरंकारी सेवादारो के माध्यम से रजिस्ट्रेशन इत्यादि का कार्य सुचारू रूप् से चला। निरंकारी भवन में वेटिगं हाॅल, टीके के उपरांत आराम हेतु एवं टीका लगवाने वालो के लिए कोविड 19 के नियमो का पूर्ण पालन किया गया।
भवन में साफ-सफाई एवं निरंकारी सेवादारों के शिस्टाचार से हर कोई प्रभावित रहा।निरंकारी भवन में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन के रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण के लिए अलग अलग व्यवस्था बनाई गई थी जिससे वैक्सीन लगवाने वालो को कोई परेशानी नही हुई।टीकाकरण का पुरा ध्यान एम्स के डाॅक्टर्स द्वारा रखा गया। टीकारण की व्यवस्था ब्रांच संयोजक हरीश बांगा के नेतृत्व में की गई। जिसमे मिशन के सेवादारो ने भरपूर सहयोग किया।