आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी l विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री शुक्ला ने शनिवार को जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर अपना कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। उनके साथ उनके भाई की पत्नी श्रीमती माया शुक्ला सहित 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया।
विधायक शुक्ल द्वारा 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोरोना टीकाकरण ही है। कोरोना टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवच प्रदान करने की पहल की गई है। एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। शासन द्वारा प्रदाय की जा रही इस सुविधा का लाभ लें। टीकाकरण कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। सभी के टीकाकृत होने से जिले व देश को कोरोना मुक्त किया जा सकेगा।