दरभंगा l भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह ने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को देश के लिए विभाजनकारी करार देते हुए वायरस बता दिया. दरभंगा में मीडिया कर्मियों के सामने उन्होंने उसी बयान को दोहराया जो मोतिहारी (Motihari) में दिया था. राधामोहन सिंह ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताते उनपर देश का विभाजन करने की तैयारी का आरोप लगाया.
बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे लोग वायरस हैं और मोदी राज में ऐसे तत्वों के लिए भी वैक्सीन (Vaccine) तैयार हो गई है. ऐसे लोगों को चुन चुनकर मोदी जी का टीका लगाया जा रहा है और आने वाले दिनों में लगता रहेगा. बता दें कि राधा मोहन सिंह दरभंगा में दो दिवसीय किसान मोर्चा कार्यसमिति के बैठक में शामिल होने दरभंगा पहुचे थे. वहां उन्होंने दरभंगा स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में मोतिहारी में दिए बयान को दोहराया.
राधामोहन सिंह से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने बीते शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी को खरी-खरी सुनाई थी. उन्होंने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो ‘मोहम्मद अली जिन्ना की तरह न बनें.’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में AIMIM
दरअसल ओवैसी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश का दौरा कर आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की बात कही थी. अपने तीन दिवसीय दौरे पर उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसभाएं की थी. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने अपनी जनसभाओं में कहा था कि यूपी में 110 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय की आबादी 30-39 प्रतिशत है, जबकि 44 सीटों पर यह 40-49 प्रतिशत और 11 सीटों पर 50-65 प्रतिशत तक है. स्पष्ट है कि उनका फोकस इन्हीं सीटों पर अधिक है.
ओवैसी की योजना बिहार की ही तरह उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवार खड़े कर चुनाव में कुछ सीटें हासिल करने की है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी.
खबर इनपुट एजेंसी से