विकासनगर। चकराता ब्लाक के दुर्गम गांव खनाड तक जिला पंचायत के सड़क बनाए जाने और वाहन के गांव तक पहुंचने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का आभार जताया। चकराता ब्लाक के दुर्गम गांव खनाड तक मोटर मार्ग बनाये जाने की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे थे। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मिंडाल मोटर मार्ग से जुड़े इस गांव को सड़क से नहीं जोड़ा जा रहा था। इससे ग्रामीणों को अपने गांव तक पैदल ही आवागमन करना पड़ता था। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीणों को बीमार मरीजों व नगदी फसलों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाने में आती थी।
सोमवार को गांव तक सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गांव तक गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने जश्न मनाया। मोहना की जिला पंचायत सदस्य मीरा जोशी ने बताया कि पूर्व में इस ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग पर कुराड़ से 600 मीटर तक सड़क ग्राम प्रधान ने कटवाई, लेकिन बजट के आभाव में उससे आगे सड़क नहीं बन पाई। इसके बाद क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए उन्होंने कुराड़ खनाड तक के बचे हिस्से को जिला पंचायत के माध्यम से बनवाया गया है। कहा कि सड़क अभी कच्ची है लेकिन अब ग्रामीणों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। उधर, ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व सदस्य मीरा जोशी का आभार जताया है।