सीतामढ़ी : बिहार में एटीएम कार्ड बदल कर खाते से राशि निकालने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शातिर इन दिनों ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं। अनपढ़ ग्रामीण उनके झांसे में आ जाते हैं और शातिर अपना खेल कर जाते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी खबर जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। कैसे दिन-दहाड़े ग्रामीणों का एटीएम बदलकर खेल किया जा रहा है। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गत दिन एक शातिर फ्रॉड ने रीगा थाना के एक पुलिस कर्मी को चूना लगा दिया। फ्रॉड ने पुलिसकर्मी का एटीएम बदल कर उसके खाते से 70 हजार रूपये की निकासी कर ली।
48 हजार की अवैध निकासी
इस बार फ्रॉड ने बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी बजरंगी सिंह के खाते से उनका एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रूपये की निकासी कर ली है। इस बावत उन्होंने बुधवार को मेहसौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया गया है कि 22 नवंबर 22 को दोपहर में मेहसौल चौक स्थित एटीएम से 9000 रूपये निकाला था। उसी दौरान एक व्यक्ति एटीएम के अंदर घुसकर बातचीत करने के दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद, में उक्त व्यक्ति ने दूसरे एटीएम से चार बार में 48,200 रूपया की निकासी कर ली। पैसे निकलने पर जब मोबाइल फोन पर मैसेज आया, तो तत्काल इसकी जानकारी बैक को देकर एटीएम कार्ड बंद करवा दिया।
फ्रॉड ने पुलिस को दिया था चकमा
चार दिन पूर्व तीन फ्रॉड ने रीगा थाना में विशेष सशस्त्र पुलिस बल के रूप में कार्यरत सुरेश कुमार सिंह को चकमा देकर उनके खाते से 70 हजार की निकासी कर ली थी। वे रीगा चीनी मिल चौक स्थित एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल कर बाहर निकले। इसी बीच एक व्यक्ति आया, एटीएम में प्रवेश किया और पुलिस कर्मी से बोला कि उनके एटीएम का लिंक समाप्त नहीं हुआ है। फ्रॉड ने पुलिस कर्मी को एटीएम में कार्ड डाल कर लिंक खत्म करने का आग्रह किया। उसके बाद पुलिस कर्मी सिंह ने एटीएम में अपना कार्ड डाला। इसी बीच, अज्ञात व्यक्ति ने चंद सेकेंड में चालबाजी दिखाते हुए एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में पुलिस कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी
आपको बता दें कि साईबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे है। गत दिन फ्रॉड ने डुमरा के बीसीओ राकेश कुमार के खाते से करीब एक लाख रूपये की निकासी कर ली थी। वे 12 खाते को नेट बैंकिंग से लिंक कर रहे थे। कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया। उधर, से डाउनलोड करने को एक ऐप भेजा गया। ऐप को डाउनलोड करते ही खाते से तीन बार में 98 हजार 993 रूपये की निकासी कर ली गई। उधर, स्थानीय गोयनका कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो राम सेवक सिंह के खाते से भी एक लाख तीन चार रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी।