भरतपुर l कहते है, यदि दृढ़ निश्चय हो, तो तमाम विपरित परिस्थितयों के बावजूद भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले एक युवक ने इस बात को समच साबित कर दिखा दिया है। दरअसल भरतपुर के इस युवक ने यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी (सीडीएस) परीक्षा में टॉप किया है । साथ ही तीसरी रैंक हासिल कर देश- प्रदेश और अपने जिले का नाम रोशन किया है। भरतपुर जिले के इस होनहार का नाम अभिमन्यु है, ,जो अब एयर फोर्स के डिग्री लेकर लेने के बाद फ्लाइट कमांडर बन कर देश की रक्षा और सेवा करेगा ।
अभिमन्यु ने कहा- पढ़ाई में थी शुरू से ही रूचि
मिली जानकारी के अनुसार सेवर थाना इलाके के गांव कंजौली निवासी अभिमन्यु ने भरतपुर के एमएसजे कॉलेज से बीएससी की थी। इसके बाद जयपुर व दिल्ली में कोचिंग कर सीडीएस कॉम्पीटीशन की तैयारी की थी। यहां उसके पिता कुशल पाल पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर कार्यालय में एएसआई के पद पर तैनात हैं । अभिमन्यु ने बताया कि वह गांव में रहकर ही पड़ता था , पढ़ाई के प्रति काफी रुचि थी । इसके बाद उसका सपना था कि वह फोर्स में जाकर देश की रक्षा करें और इसलिए उसने पूरी मेहनत के साथ डिफेंस परीक्षा की तैयारी की और आज ये मुकाम हासिल कर लिया।
पूरे जिले में खुशी की लहर
इधर अभिमन्यु की ओर से सीडीएस की परीक्षा टॉप करने पर व फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर जिले में खुशी की लहर है। गांव वाले उसके घर पर बधाई देने के लिए आ रहे हैं । साथ ही अभिमन्यु के इस मुकाम पर गर्व कर रहे हैं। अभिमन्यु की सफलता की कहानी , जो भी सुन रहा है, वो हैरान दिखाई दे रहा है, ताकि ही लोग इस बात को सुनकर गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से