आनंद अकेला ।
सीधी। विंध्य इलेवन ने नाइट राइडर सीधी को 161 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच का खिताब विंध्य इलेवन के सचिन तिवारी को दिया गया।
मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला विंध्य इलेवन और नाइट राइडर्स सीधी के बीच खेला गया। विंध्य इलेवन के कप्तान अंकित सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए विंध्य इलेवन ने आठ विकेट के नुकसान पर 240 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विंध्य इलेवन की ओर से सर्वाधिक 67 रन सचिन तिवारी ने बनाये। सचिन ने महज 25 गेंदों में सात गगनचुंबी छक्कों व चार चौकों की मदद से ये रन बनाए। राहुल द्विवेदी की गेंद पर बड़ा शाट मारने के फेर में सौरव रावत को कैच थमा बैठे। विंध्य इलेवन की तरफ से संजीव चौबे ने 48 रन और प्रिंस 23 रन ने अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये राहुल सिंह ने 4 छक्कों व एक चौके की मदद से 36 रन बनाए। अंतिम ओवर में कप्तान अंकित सिंह ने 12 गेंदों में 25 रन बनाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। सीधी नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राहुल द्विवेदी ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। धीरेंद्र ने दो जबकि दीपक, प्रिंस व विक्रम ने एक एक विकेट लिया।
जीत के लिए 241 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स सीधी की शुरू अच्छी नहीं रही। नाइट राइडर्स के बल्लेबाज विंध्य इलेवन के कप्तान अंकित सिंह की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। सीधी की बल्लेबाजी का आलम ये था कि बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के महज दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सीधी की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन सौरव रावत ने बनाये। आठ गेंदों में तीन छक्कों की मदद से प्रिंस चंदेल ने कुछ आक्रामक शॉट जरूर खेले पर अंकित सिंह की गेंद पर बड़े शॉट के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद सीधी की पूरी टीम 14 ओवर में 79 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह विंध्य इलेवन ने मुकाबले को 161 रन से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विंध्य इलेवन की तरफ से अंकित सिंह ने चार, सचिन ने दो और राहुल, नितिन, अंकित, उमंग ने एक एक विकेट लिए।
इससे पहले टूर्नामेंट में जिला कांग्रेस के महामंत्री ज्ञान सिंह, भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य और एसके ग्रुप के संरक्षक सन्तोष सिंह चौहान, मनीष सिंह, अखिलेश्वर सिंह, विवेक सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया।