नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया. देखते ही देखते प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस की दो गाड़ियों में आग भी लगा दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
प्रदर्शनकारी वक्फ बिल के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे और उनकी मांग थी कि इसे तुरंत वापस लिया जाए. जब पुलिस ने जुलूस को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर पुलिस पर ईंटें फेंकी और सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद, उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 12 अभी भी जाम है और यातायात में भारी रुकावट आई है. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
अब कानून का रूप ले चुका है वक्फ बिल
दरअसल वक्फ संशोधन बिल अब कानून का रूप ले चुका है. सरकार ने हाल ही में इससे जुड़ा बिल संसद के दोनों सदनों में पेश किया था. जहां से पास होने और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब यह कानून का रूप ले चुका है. इसमें मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण को सुधारने के लिए पेश किया गया.
वक्फ एक इस्लामी संस्था है, जिसमें किसी संपत्ति को धर्मार्थ उद्देश्य के लिए दान किया जाता है, और उस संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग समाज सेवा, शिक्षा, और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता है. वक्फ संपत्तियों की देखरेख के लिए वक्फ बोर्ड बनाए जाते हैं.
पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार वक्फ कानून को वापस ले. मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठनों ने सरकार की ओर से कानून में किए गए संशोधन का विरोध करते हुए प्रदर्शन पर उतर आए हैं. देखते ही देखते प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की गाड़ियों में आग भी लगा दी.