विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कोहराम मचा रहा है. इसी बीच कोहली को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान को आईसीसी ने पहली बार महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. उन्हें पिछले महीने दमदार प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान दिया गया. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने 5 मैचों में तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रन जड़कर अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी.
इसके अलावा नेदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन जड़े. कोहली को जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर से चुनौती मिली थी, मगर कोहली यहां पर बाजी मारने में सफल रहे. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 246 रन बना लिए हैं.
4 में से 3 बार यादगार पारी
भारतीय स्टार ने पिछले महीने सिर्फ 4 पारियां खेली थी और 4 पारियों में उन्होंने तीन बार यादगार पारी खेली. जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 82 रन की नाबाद पारी शामिल है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 31 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे.
पाकिस्तान के मुंह से छीनी थी जीत
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली एक छोर पर जम गए और 53 गेंदों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. आईसीसी की रिलीज के अनुसार अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा कि महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना मेरे लिए सम्मान की बात है.
कोहली ने सम्मान को बताया खास
कोहली ने कहा कि दुनिया भर के प्रशंसकों और साथ ही पैनल की तरफ से स्टैंडआउट खिलाड़ी के तौर पर चुने जाने से ये सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है. कोहली ने इस अवॉर्ड को बाकी नॉमिनी को समर्पित किया है. कोहली ने कहा है कि मैं बाकी नॉमिनी और अपनी टीम के साथियों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया.