नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए हैं, जबकि श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के ही खिलाफ उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया।
दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक इस नंबर पर महेला जयवर्धने विराजमान थे, लेकिन विराट ने उनको पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 63वां रन बनाया तो वे महेला जयवर्धने से आगे निकल गए।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज जयवर्धने ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 12650 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। जयवर्धने ने ये उपलब्धि 448 मैचों में हासिल की थी, लेकिन विराट कोहली ने 268वें मैच में ही उनसे आगे निकले का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। विराट कोहली ने 45 शतक लगाए हैं। वहीं, जयवर्धने 20 शतक भी नहीं जड़ पाए थे।
सचिन शीर्ष पर
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस समय सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा का नाम है, जबकि तीसरे पायदान पर रिकी पोंटिंग हैं। चौथे स्थान पर सनथ जयसूर्या का नाम है। विराट की नजर अभी के लिए 13000 ODI रन पूरे करने पर होंगी।