नई दिल्ली l सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए और आकर्षक प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर रही हैं. वोडाफोन- आइडिया यानी Vi भी कई अनोखे प्लान लेकर आई है जिन्होंने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी वोडाफोन-आइडिया का ऐसा ही एक प्लान है. चलिये देखें Vi, एयरटेल और रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा..
वोडाफोन-आइडिया का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें कंपनी ग्राहक को रोज़ 1.5GB डाटा देने के साथ-साथ डाटा रोलओवर और बिंज-ऑल-नाइट बेनिफिट भी देती है. जहां रोलओवर डाटा की सुविधा से ग्राहक अपना एक दिन का बच हुआ डाटा अगले दिन इस्तेमाल कर सकता है वहीं बिंज-ऑल-नाइट बेनिफिट में ग्राहक रात 12 बजे से सवेरे 6 बजे तक जितना डाटा चाहे, फ्री में इस्तेमाल कर सकता है.
एयरटेल का 599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 599 वाला प्लान केवल 56 दिन के लिए मान्य है. ग्राहक इस प्लान को लेकर रोज़ 2GB डाटा पाएगा (डाटा रोलओवर की कोई सुविधा नहीं), प्रतिदिन के 100 एसएमएस पाएगा और साथ में डिज़्नी+हॉटस्टार VIP और ऐमेजॉन प्राइम के मोबाइल इडिशन का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. कंपनी एक्स्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का भी मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन देगी.
रिलायंस जियो का 599 रुपये वाला प्लान
रिलायंस अपने 599 वाले प्लान में रोज़ 2GB डाटा देता है लेकिन रोज़ की डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है. देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ के 100 फ्री एसएमएस और जियो की सभी एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन इस प्लान का हिस्सा होगा.
खबर इनपुट एजेंसी से