नई दिल्ली : लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में ढेरों नए फीचर्स लगातार शामिल किए जा रहे हैं और अब एक नया प्राइवेसी फीचर इसका हिस्सा बनने जा रहा है। इस फीचर को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग ऑडियो मेसेजेस नाम दिया गया है और इसके जरिए एक बार प्ले किए जाने के बाद ऑडियो मेसेज अपने आप गायब हो जाएगा। कई यूजर्स को यह फीचर ऐप के बीटा वर्जन में दिखा है।
एंड्रॉयड और iOS पर वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में कई यूजर्स को ऑडियो मेसेजेस फीचर से जुड़ा बदलाव नजर आया है और इस फीचर की मदद से ऑडियो मेसेजेस पहले के मुकाबले ज्यादा प्राइवेट हो जाएंगे। व्यू वन्स मेसेजेस में अभी यूजर्स को केवल फोटो और वीडियोज शेयर करने का विकल्प ही मिलता है लेकिन अब ऑडियो मेसेजेस के साथ भी ऐसा किया जा सकेगा।
सुनने के बाद गायब हो जाएगा ऑडियो
वॉट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में यूजर्स को सेल्फ-डिस्ट्रक्ट होने वाले ऑडियो मेसेजेस भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। यह फीचर किसी ऑडियो को बार-बार प्ले करने के बजाय एक बार प्ले किए जाने के बाद गायब कर देगा। ऐसा ही अभी व्यू वन्स फीचर के साथ फोटो-वीडियोज के लिए देखने को मिलता है।
ऐसे काम करेगा नया ऑडियो फीचर
पब्लिकेशन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में नजर आया है कि यूजर्स को वॉइस मेसेज ‘1’ बटन के साथ दिखाया जा रहा है। इसपर टैप करने के बाद वॉइस मेसेज प्ले होगा और ऑडियो खत्म होने के बाद यह गायब हो जाएगा। मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म शुरुआती टेस्टिंग के बाद इस फीचर को स्टेबल वर्जन में सभी के लिए रोलआउट कर सकता है।