भोपाल: राजधानी भोपाल में एक बार फिर से मतदान होने जा रहे हैं. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में पांच जनवरी को वोटिंग होनी है. पार्षद पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस-आप सहित 9 उम्मीदवार मैदान में है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है.
वहीं स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय के अनुसार वार्ड 41 में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वार्ड में मतदाताओं की संख्या 22 हजार 507 हैं.
120 कर्मचारी कराएंगे मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय के अनुसार मतदान के लिए 200 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इनमें से 120 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे. चार जनवरी को चुनावी कर्मचारियों को पुरानी जेल से चुनावी सामग्री वितरित की जाएगी. पांच जनवरी को मतदान के बाद ईवीएम भी इसी स्थान पर जमा कराई जाएगी. मतों की गणना 9 जनवरी को होगी.
ये उम्मीदवार मैदान में
वार्ड क्रमांक 41 के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. इन उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी से असद अली को झाड़ू चुनाव चिन्हत मिला है, जबकि कांग्रेस मो. फहीम को हाथ का पंजा, बीजेपी के डॉ. रेहान सिद्दीकी को कमल का फूल. वहीं एआईएमआईएम के तौकीर अहमद निजामी को पतंग, निर्दलीय प्रत्याशी अहमद अकबर खान को केक, अलीम उद्दीन कुरैशी को कैमरा, काजी आसिफ को गाजर, मो. अजहर मिर्जा को कोट, मो. कलीम खां का टेंट चुनाव चिन्ह है.
इतने हैं मतदाता
भोपाल के इस वार्ड नंबर 41 में कुल 22 हजार 511 मतदाता हैं. साथ ही यहां सबसे ज्यादा मतदाता अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. इस वार्ड के अंदर करीब 12 कॉलोनियां आती हैं. ये वार्ड नरेला विधानसभा के अंदर आता है.