नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने सारे राजनीतिक संबंध लगभग खत्म कर दिए हैं तो दूसरी और पाकिस्तान लगातार LOC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है, जिसका भारतीय जवान मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
इस सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी कई मंचों से कह चुके हैं कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई करेगा. इसके लिए पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है. अब देखना होगा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कब और कैसे कार्रवाई करता है. वहीं कई देश जता चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव जंग में तब्दील हो सकता है. अगर वाकई में दोनों देशों के बीच लड़ाई होती है तो गोला-बारूद पर कौन सा देश कितना खर्च करेगा इसके बारे में हम बता रहे हैं.
1999 कारगिल युद्ध में हुआ था इतना खर्च
आप में से बहुत से लोगों को याद होगा जब पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों ने सीमा पार करके भारत की सरजमीं पर घुसपैठ की थी तो उन्हें खदेड़ने के लिए कारगिल युद्ध शुरू किया गया था. ये युद्ध 56 दिनों तक चला था, जिसमें भारतीय वायुसेना और थल सेना ने कई ऑपरेशन किए थे और पाकिस्तानी सेना और आतंकियों को वापस जाने पर मजबूर किया था. आपको बता दें कारगिल युद्ध में सरकार ने तकरीबन 5 से 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे, जिसमें अकेले 2 हजार करोड़ रुप लड़ाकू जहाजों से बम गिराने पर किए गए थे. वहीं पाकिस्तान ने बहुत ही कम पैसा खर्च किया था.
अब युद्ध हुआ तो कौन कितना करेगा खर्च
पहलगाम अटैक के बाद जो हालात बने हैं और पाकिस्तान की ओर से जो उकसावे की कार्रवाई की जा रही है, उससे दोनों देशों के बीच युद्ध के हालात बने हुए है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर भारत और पाकिस्तान के बीच आज युद्ध होता है तो भारत रोजाना 2000 करोड़ रुपए खर्च कर सकता है. वहीं पाकिस्तान तकरीबन 300 से 400 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकता है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान भारत के आगे ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता.