भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में बयानबाजी और हार-जीत को लेकर दावे शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव की बयार आएगी. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डबल इंजन की सरकार पर जनता का भरोसा होने की बात कहते हुए प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
चुनाव आचार संहिता की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर शब्द रुपी बाण चलाने शुरू कर दिये हैं. मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा साढ़े 18 साल के बीजेपी सरकार को 17 नवंबर को मतदाता बदलने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार की बनेगी. इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में बदलाव की बयार काम करेगी, 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार बनेगी.
‘जनता विकास को करेगी वोट’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आचार संहिता लगते बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता का जो प्यार मिला है, वद अद्भुत है. 17 नवंबर को एक बार फिर डबल इंजन की सरकार को मध्य प्रदेश की जनता चुनने वाली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस बार भी जनता विकास को वोट करेगी.
कांग्रेस 15 अक्टूबर तक जारी कर सकती है सूची
विधानसभा चुनाव का आगाज होते ही मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों और सभी सियासी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में अभी तक तीन सूची करते हुए बीजेपी प्रदेश के 79 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. बीजेपी ने पहली सूची में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया थ, जबिक दूसरी सीटों में केंद्रीय मंत्री और सांसदों समते 39 लोगों का नाम जारी किया था. जबकि पार्टी की तरफ से जारी तीसरी सूची सिर्फ एक उम्मीदवा के नाम का एलान किया गया था. फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्यशियों की सूची 15 अक्टूबर के बाद जारी कर सकती है.