नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। इससे पहले वह 11 और 12 फरवरी को फ्रांस में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों समेत कई बड़े नामों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने AI से जुड़े शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया था। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि मैक्रों ने पीएम मोदी को नजरअंदाज किया और हाथ नहीं मिलाया।
क्या दावा
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो पेरिस एआई समिट के समय का है। एक यूजर ने लिखा, ‘पीएम मोदी ने कई बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से हाथ मिलाने की कोशिश, लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया…।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इमेनुएल मैक्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। दुनिया के पहले नंबर के नेता नरेंद्र मोदी जी ने तीन बार हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज किया गया। मैक्रों को शर्म आनी चाहिए।’
राष्ट्रपति मैक्रों के साथ ही कार्यक्रम में आए थे पीएम मोदी
खास बात है कि फ्रांस पहले ग्लोबल AI ऐक्शन समिट की मेजबानी कर रहा था। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। एसोसिएटेड प्रेस की तरफ से यूट्यूब पर ढाई घंटे से ज्यादा लंबे चले कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी। वीडियो में 8 मिनट 37 सेकंड पर नजर आ रहा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों साथ ही आयोजन स्थल पर आ रहे हैं।
इसके बाद दोनों नेताओं ने सभागार में मौजूद मेहमानों से मिलना शुरू किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले गूगल सीईओ सुंदर पिचई से हाथ मिलाया।
9 मिनट 55 सेकंड पर राष्ट्रपति मैक्रों ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस से हाथ मिलाया। पीएम मोदी वैंस के पास ही बैठे थे। इसके बाद मैक्रों उनके पीछे बैठे मेहमानों से हाथ मिलाने लगे। वह आगे बढ़े और जस्टिन ट्रूडो समेत कई नेताओं से मिले।
विषय पर मंच से बात कर रहे मैक्रों ने पीएम मोदी को मंच पर आने का न्योता दिया। 17 मिनट 14 सेकंड पर देखा जा सकता है कि वह पीएम मोदी से हाथ मिलाते हैं और गले लगते हैं। इसके बाद पीएम मोदी मंच की ओर बढ़ते हैं और संबोधित करते हैं।
पीएम मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे मैक्रों
बुधवार को पीएम मोदी फ्रांस दौरा खत्म कर अमेरिका के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति मैक्रों उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से गले भी मिले। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच पेरिस से मारसेई यात्रा के दौरान विमान में द्विपक्षीय चर्चा भी हुई थी।