पटनाः बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया है. पटना के बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाकर परीक्षार्थी हंगामा कर रहे हैं. यह हंगामा बीपीएससी 70 वीं पीटी की परीक्षा के दौरान हुआ है. परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाया. हंगामें की खबर सुन जिला प्रशासन और बीपीएससी के अधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे. दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर है. बीपीएससी के लिए परीक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है.
फिलहाल Bpsc कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां कार्यालय के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. कुम्हरार में छात्र सड़क पर उतरे हैं. सैकड़ों परीक्षार्थी सड़क पर उतरे हुए हैं. ये लोग बीपीएससी के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बीपीएससी 70 वी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. परीक्षार्थियों के आरोप है कि 12 बजे से परीक्षा शुरू हुई और कुछ देर बाद ही सड़क पर क्वेश्चन पेपर OMR शीट फेंका हुआ मिला. इस परिसर में कई छात्रों को क्वेश्चन पेपर मिला ही नहीं. छात्र परीक्षा नहीं दे पाए. कई अभ्यर्थियों को खुला हुआ क्वेश्चन पेपर मिला और न्यूज़ 18 इंडिया के कैमरे पर होलोग्राम सड़क पर फेंका हुआ मिला.
उधर, आयोग का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है. आयोग सख्ती से वैसे शरारती तत्वों से निपटेगा. कुम्हरार में सड़क पर छात्र उतरे हैं. अधिकतर परीक्षार्थियों को साढ़े 12 बजे तक प्रश्न पत्र नहीं मिला था. अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल बुलाई गई है. बीपीएससी 70 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थियों का हंगामा चल रहा है.
कुम्हरार स्थित बीएसईबी के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा कर रहे हैं. छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. आक्रोशित छात्रों को शांत करने में जुटी हुई है. जिलाधिकारी और डीआईजी सह एसएसपी एग्जाम सेंटर पहुंचे हुए हैं.छात्रों से पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार की घटना है.