उमरिया। जिले के मानपुर में 19 मार्च को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा में कोरिया जिले में स्थित बनास नदी पर रमदहा जलप्रपात के फाल में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की फॉल में डूबने से दुखद मौत हो गई। इसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच परिवार के दुखों को बांटने मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और मानपुर क्षेत्र के विधायिका मीना सिंह पहुंची।
पिकनिक में गए युवकों की बनी जलसमाधि
होली के मौके पर मानपुर के कुछ युवक रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे। जिसमें नहाते समय फिसलने से वह फॉल में बह गए और डूबने से विमल (भोला) गुप्ता, दीपक गुप्ता और राम किशोर पटेल की दुखद मृत्यु हो गई। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला। बता दें कि दो शवों को कल देर शाम ही निकाल लिया गया था और एक शव को आज सुबह निकाला गया है।
घटना से क्षेत्र में पसरा मातम
जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया है। शवों को जनकपुर से मानपुर लाया गया, जहां पूरे नगर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और मानपुर क्षेत्र की विधायिका घटना की जानकारी के बाद मानपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।